![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/05/fraud-2.jpg?x10455)
अमरावती/दि.12– ग्रामीण पुलिस दल के कंट्रोम रुम में कार्यरत पुलिस निरीक्षक को बेटे के प्रवेश के नाम पर 5 लाख 34 हजार रुपए का चूना लगाया गया. अक्तूबर 2024 के इस प्रकरण की शिकायत उन्होंने फ्रेजरपुरा थाने में सोमवार को दर्ज करवाई.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पुलिस निरीक्षक का नाम आशियाना क्लब के शहानुर बिल्डिंग निवासी संतोष श्यामसिंह डाबेराव (50) है 2024 में उनकी बेटी 12 वीं उत्तीर्ण हुई थी. उस समय 8 अक्तूबर 2024 को समवेदना सर्वेसेस नाम से अलग-अलग फोन कॉल उन्हें आने लगे. एमबीबीएस में उनके बेटे को प्रवेश करा देने तथा बेटी की एडमिशन एलटीएमटी कॉलेज में करवाने का प्रलोभन देते हुए एक साल में 24 लाख रुपए अदा करने पडेंगे और उसमें से 5 लाख रुपए की डीडी यह डीएमईआर मुंबई के नाम से निकालकर हैदराबाद लाकर देने की बात कही गई. 8 से 28 अक्तूबर 2024 के दौरान यह घटनाक्रम घटित हुआ. संतोष डाबेराव ने कुल 5 लाख 34 हजार रुपए दिये. लेकिन बेटे को प्रवेश नहीं मिला. अपने साथ जालसाजी होने का पता चलते ही उन्होंने 11 फरवरी को शिकायत दर्ज की. इस आधार पर बोरीवली वेस्ट निवासी दीपक खांडू कडव, गणेश नारायण और ओम मुनी गिरी गणुसाई के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.