थानेदार पुनीत कुलट ने वीर अभिमन्य दुर्गाउत्सव मंडल को दी भेंट
मंडल के पदाधिकारियों ने किया सत्कार
अमरावती/दि.7-पन्नालाल नगर के वीर अभिमन्यू दुर्गा उत्सव मंडल को राजापेठ पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पुनीत कुलट ने भेंट दी. विगत 16 साल से पन्नालाल नगर के मैदान पर दुर्गाउत्सव बडे ही उत्साह से मनाया जा रहा है. मंडल परिसर में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, रक्तदान-श्रेष्ठदान, स्वच्छ भारत अभियान, पेड लगाओ-पेड बचाओ, पानी बचाओ, नेत्रदान, चित्रकला स्पर्धा, स्वास्थ्य शिविर आदि सामाजिक संदेश देने वाले फलक सर्वत्र लगाए है. हाल ही में राजापेठ पुलिस थाना के थानेदार पुनीत कुलट ने मंडल को भेंट देने पर मंडल की ओर से उनका सत्कार किया गया.
इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष मिलींद बांबल, अनिल काले, जुगलकिशोर टावरी, गजानन गतफने, उमेश पनपालिया, राजेश काले, गजानन तेलंगे, अमित गुप्ता, रामेश्वर रवरासे, श्रीकांत माटे, नितिन बांबल, रणजित इंगले, गोपाल सोनी, रोशन उमक, राजेश यादव, प्रमोद कुरोटिया, राहुल धर्माले, गणेश तेलंगे, रुपेश लंगोटे, अमित श्रीवास, आशु थेटे, संजय गाले, रवि रहपाडे, सागर पांगरे, प्रवीण तेलंगे, सचिन सरडे, मनोज राउत, आकाश देशमुख, अमर इंगले, सुनीत तेलंगे, बंटी पांगरे, दीपक बांबल, पनु गुल्हाने, देवराज यादव, संतोष यादव, रवि इंगले, पवन बागडी, नीलेश देशमुख, अमित इंगले, अजय ढोमने, मोहन खेरडे, योगेश ठाकरे, मंथन काले, सोनू श्रीवास, संजय तांदले, संतोष टक्के, भूषण चव्हाण, विशाल किंदरले, शुभम सोनोने, मनिष सापधरे, अमन काले, आकाश पुंड, जतिन राजा, अथर्व जावरकर, अभि ठाकरे, बालू सातव, महेश आयदे, अभि इंगले, राजू तेलंग, पिंटू गुप्ता, रवि कहाले, सुनील सालुंखे, अभि रवरासे, मयूर करूले, सूरज मलिये, काले, नीलेश वाटाणे, विक्की थेटे, सर्वेश मेन, जयेश पाटोडे, संतोष रवरासे, पंजाबराव बुढालकर, मनोज जावरकर, अभि कापसे, आदित्य तायडे, शुभम बांबल आदि उपस्थित थे.