अमरावतीमहाराष्ट्र

चार्ज लेते ही थानेदार पुनित कुलट ऑन द मार्क

ढाबे की आड में शुरू अवैध बार पर मारा छापा

* 64 हजार की विदेशी शराब जब्त
अमरावती/दि.4- बडनेरा पुलिस थाने से साइबर पुलिस थाना और वहां से राजापेठ पुलिस थाने में तबादला होकर पहुंचे थानेदार पुनित कुलट ने चार्ज लेते ही बडनेरा की तरह ही राजापेठ में भी कार्रवाई का धमाका कर दिया है. पीआई पुनित कुलट और उनकी टीम ने गांधी जयंती के दिन ढाबे की आड में चल रहे अवैध विदेशी शराब बार पर छापा मार कार्रवाई कर 64 हजार रूपए की विदेशी शराब जब्त की है और ढाबा चालक मोहन रामशंकर चौबे (62, पवन नगर नं. 1, गोपाल नगर) को गिरफ्तार किया है. मोहन चौबे के पवन नगर स्थित ढाबे पर यह कार्रवाई की गई.
डीबी स्कॉट प्रमुख पुलिस उपनिरीक्षक मिलिंद हिवरे की टीम जब पेट्रोलिंग पर थी. तभी इस टीम को ढाबे पर देशी- विदेशी शराब की बिक्री किए जाने की जानकारी मिली. जानकारी के आधार पर उक्त ढाबे पर छापा मारा गया और ढाबे से देशी विदेशी शराब की बोतलें,नगद राशि, 6 मोबाइल और डीवीआर सहित जुएं में उपयोग में लाए जानेवाले ताश के पत्तों सहित कुल 64 हजार 335 रूपए का मुद्देमाल जब्त किया गया. छापे की इस कार्रवाई में यह भी खुलासा हुआ कि इस ढाबे पर देशी- विदेशी शराब की बिक्री के होने के साथ साथ यहां जुआं भी खेला जाता है. इस कार्रवाई को थानेदार पुनित कुलट के मार्गदर्शन में डीबी स्कॉट के जमादार मनीष कोरपे, अमलदार पंकज खटे, रवि लिखितकर, गणराज राउत, सागर भजगवरे, माया अंबुलकर ने अंजाम दिया.

Related Articles

Back to top button