अमरावती

पुलिस निरीक्षक ठाकरे को राष्ट्रपति पुलिस पदक पुरस्कार घोषित

अमरावती/दि.1 – राजापेठ पुलिस स्टेशन में हाल ही में नियुक्त हुए अपने कर्तव्यदक्ष के साथ अपनी सामाजिक संवेदना और जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिस अधिकारी मनीष ठाकरे को हाल ही में गृहमंत्रालय की ओर से दिया जानेवाला राष्ट्रपति पुलिस पदक पुरस्कार घोषित हुआ. उस संबंध में शांतता समिति के सदस्य तथा पूर्व स्थायी सभापति मिलिंद बांबल,सदस्य प्रा. अजय गाडे ने राजापेठ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनिष ठाकरे का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.

Back to top button