अमरावतीमहाराष्ट्र
थानेदार ठोसरे का किया स्वागत
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-3-copy-51-780x470.jpg?x10455)
वरूड/दि.11-वरूड पुलिस थाना में हाल ही में नियुक्त थानेदार अर्जुन ठोसरे का श्री संत भुरा भगत कतिया समाज संघटन की ओर से भव्य सत्कार किया गया. कार्यक्रम में समाज के अनेक मान्यवर, संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने थानेदार ठोसरे का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देकर समाज की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस समय संगठन के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य तथा समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.