श्वानपथक ने दिखाया चोरों के भागने का मार्ग
अमरावती/२५ मार्च –सातुर्णा परिसर के घनश्याम नगर में बर्तन व्यवसायी हरि पुरवार के घर में दिन दहाडे हुई १० लाख की चोरी के सिलसिले में राजापेठ पुलिस थानेदार मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन मेें सरगरमी से जांच कर रही है. परिसर अनेक घरों के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने के साथ तहकीकात कर रही है. तथापि एरिया में खलबली मची है. वह आज भी महसूस की गई. हालांकि पुलिस ने घटना कों चुनौती के रूप में माना है.
उल्लेखनीय है कि पुरवार के डुप्लेक्स में शुक्रवार दोपहर दिन दहाडे चोरी की घटना उजागर हुई थी. अज्ञात तत्व बंद घर में पिछले हिस्से से दाखिल होकर अलमारियों से लाखो का माल और कैश उडा ले गए. चोरी का पता चलते ही पूरे परिसर में सनसनी मची. राजापेठ पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. श्वानपथक ने पुलिस को चोरो के भागने का रास्ता बताने में मदद की है. श्वानपथक घनश्याम नगर से डीमार्ट तक गया. संभावना है कि चोर वहां से वाहन आदि से भाग गए. परिसर के कुछ घरो के बाहर लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल कर चोरोें का कुछ अंदाज लगाने का प्रयत्न पुलिस कर रही है.