अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नकली रिपोर्ट दर्ज पुलिस को किया जा रहा भ्रमित

प्लाट के लिए गैरअर्जदारों व्दारा की जा रही पैसों की मांग

* पत्रवार्ता के दौरान शेख हारून ने लगाया आरोप
अमरावती/दि.27- गैर अर्जदार शेख बशीर शेख लाल, शेख समीर शेख बशीर, शेख अकील शेख बशीर, शेख अमीन शेख बशीर, शेख तमीज शेख बशीर, शेख अनवर शेख अतीक सभी धारणी निवासी तथा बिस्मील्ला वल्द गफुर, मोहिणोद्दीन नसीरोद्दीन (दोनो अमरावती) व्दारा गलत अफवाह फैलाकर पुलिस प्रशासन को भ्रमित कर हमसे पैसौं की मांग कर रहे है. ऐसा आरोप आज राजापेठ स्थित पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता के दौरान अर्जदार शेख हारून शेख अहमद, सायरा बानों शेख हारून, किशोर राठौड, सै. अकरम ने लगाया है.
पत्रवार्ता के दौरान शेख हारून ने बताया कि हमारा प्लाट मौजा तलाई ता. धारणी जिला अमरावती में सर्वे नं. 35 ब यह प्लाट हम दोनों के मालकी का है. पिछले 23 वर्षो से हमारे ताबे में है. मगर गैर अर्जदार यह लोग गुंडागिरी प्रवृत्ती के रहने के कारण उन पर कितने ही अपराध दर्ज है. गैर अर्जदार हमसे पैसों की मांग करते हुए 5 लाख रुपये मांग रहे है. उनका कहना है कि तुम हम को 5 लाख रुपये देते तो ठिक नहीं तो हम तुम्हें जान से मार डालने की धमकी वे देते है. ऐसा आरोप शेख हारून ने गैरअर्जदार पर लगाया. पैसों की मांग को लेकर कई बार गैरअर्जदारों ने शेख हारून को जान से मारने की धमकी दी है. उनकी जान को खतरा बताते हुए हारुन ने कहा कि हमारी जान को खतरा है. अगर हमने कभी धारणी में अपने प्लाट की तरफ जाकर देखा तो गैरअर्जदार हमें जान से मार सकते है. शेख हारून ने पत्रवार्ता के माध्यम से पुलिस से गैरअर्जदार पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.

Back to top button