अमरावती

होटल व ढाबों पर पुलिस कर रही कार्रवाई

कोविड नियमों का किया जा रहा उल्लंघन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.18 – कोविड महामारी का खतरा अभी भी टला नहीं है. बावजूद इसके शहर व जिले में चलाए जा रहे होटल व ढाबों पर कोविड नियमों की धज्जियां उडाई जा रही है. जिसके चलते पुलिस विभाग की ओर से कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करना शुरु किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस ने अपने अधिनस्थ क्षेत्र में चलाए जाने वाले होटल, ढाबें व लॉज की जांच पडताल की. इस समय रेलवे स्टेशन के सामने चलाए जा रहे होटल रंगोली बार एन्ड रेस्टारेंट रात 10 बजे के बाद भी खुला दिखाई दिया. वहीं इस दौरान होटल में 30 से 35 ग्राहक भोजन करते पाये गए. इतना ही नहीं तो होटल मालिक व कामगारों व्दारा कोविड नियमों का पालन नहीं किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने रामनगर में रहने वाले नितीन देशमुख के खिलाफ कोविड उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया. इसी तरह दूसरी कार्रवाई पुलिस ने सरोज चौक में की. यहां के कन्हैया होटल में भी 30 से 35 ग्राहक भोजन करते हुए पाये गए. यहां पर किसी ने भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीें किया गया था वहीं मालिक और कामगारों ने भी कोविड नियमों का पालन नहीं किया था. जिसके बाद पुलिस ने यश शर्मा के खिलाफ कोविड उल्लंघन का अपराध दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button