अर्जुन नगर में पुलिस जीप ने तीन वाहनोें को उडाया
तीनों पुलिस वाले नशे में टुन !

* मचा बावेला, पांच लोगों को डिटेन कर ले गई पुलिस
* भरी दोपहर तनातनी
अमरावती/ दि. 20 – अर्जुन नगर में आज दोपहर 1 बजे उस समय अफरा तफरी मची जब खल्लार पुलिस की गाडी ने एक के बाद एक तीन कारों और वाहनों को टक्कर मार दी. बताते हैं कि पुलिस वाहन ने सवार तीनों कर्मचारी शराब के नशे में थे. इसके बाद जिन वाहनों की टक्कर में हानि हुई थी. उनके चालकों और मालकों ने विवाद किया. बात बढ गई. आनन फानन में वातावरण तंग हो गया और सडक का यातायात अवरूध्द हो गया. गाडगेनगर पुलिस और यातायात महकमा मौके पर पहुंचा. समाचार लिखे जाने तक बीच सडक राडा कर रहे 5 लोगों को डिटेन किया गया. उनमें भी तीनों पुलिस कर्मियों को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया था.
जानकारी के अनुसार खल्लार थाने की जीप तेज रफ्तार जा रही थी. इस वाहन से टकराकर दो तीन गाडियां और अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचा. उनके चालक तिलमिला गये. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस वाहन में सवार कर्मचारी शराब के नशे में थे. कहासुनी तेज हो गई. हाथापाई तक नौबत आ जाने की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने दी. किसी ने हालात व्यग्र होते देख गाडगेनगर पुलिस को खबर कर दी.
थानेदार ब्रम्हगिरी और यातायात पुलिस की निरीक्षक ज्योति विल्हेकर वहां पहुंची. उन्होंने विवाद रोकने का प्रयास किया. दोनों ही पक्ष नहीं माने. काफी तमाशबीन इकट्ठा हो गये थे. सडक अवरूध्द हो गई थी. ऐसे में पुलिस ने 5 लोगों को डिेटेन किया. थाने ले गई. वहां का जाम यातायात सुचारू किया गया.
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. जिसके आधार पर उचित एक्शन लिया जायेगा. यह भी बताया गया कि पुलिस वाहन में सवार कर्मियों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. इस मामले में क्या एक्शन होता है. इस पर सभी की निगाहे लगी है. कुछ देर के लिए भरी दोपहर अर्जुन नगर में बवाल मच गया था.