अमरावती/ दि. 10- विश्व महिला दिन के अवसर पर पुलिस आयुक्तालय की ओर से सभी पुलिस थाने के काका दीदी पथक द्बारा अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बडी संख्या में स्कूल, महाविद्यालय व महिलाओंं ने भाग लिया. इस पथक की स्कूल व महाविद्यालय की लडकियों, युवतियों में महिला-पुरूष की समानता , छात्राआेंं में गुड टच, बेड टच तथा झोपडपट्टी की महिलाओं से मिलकर महिला सशक्तीकरण के बारे में जानकारी देकर मार्गदर्शन किया जा रहा है.
शहर के विभिन्न पुलिस थाने के सामने कार्यक्रम आयोजित किए गए. गाडगेनगर के दल ने महर्षि विद्यालय में विश्व महिला दिन के अवसर पर चित्रकला, प्रतियोगिमा का आयोजन कर प्रथम तीन प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किया. साथ ही गुड टच, बेड टच के बारे में व सायबर अपराध के बारे में जानकारी दी. राजापेठ पुलिस दल की ओर से आंगणवाडी सेविका समाज सेविका की सहायता से हर स्तर की महिलाओं में सबलीकरण व सशक्तीकरण पर मार्गदर्शन किया गया. ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय में ‘आजची स्त्री खरच मुक्त आहे का ?’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता ली गई. भातकुली पुलिस स्थाना पथक की ओर से निबंध प्रतियोगिता, वलगांव पुलिस थाना की ओर से आष्टे की महिलाओं कामर्गदर्शन, फ्रेजरपुरा पथक द्बारा वैंकयापुरा मेें महिलाओं की सुरक्षा पर कार्यक्रम, भातकुली में चित्रकला प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम लिए गए. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी,पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटिल, पुलिर निरीक्षक रिता उईके, महिला सहायक पुलिस निरीक्षक प्रसाली काले, सोनू झामरे, वैशाली चव्हाण, महिला पुलिस उपनिरीक्षक चंदापुरे, भारती मामनकार, पुलिस उपनिरीक्षक लोकडे, प्रो. महिला पुलिस उप निरीक्षक रेश्मा कदम, पुलिस उप निरीक्षक भूयारकर वांगे समेत काका दीदी पथक ने अथक प्रयास किए.