अमरावतीमहाराष्ट्र

सोशल मीडिया पर पुलिस की कडी नजर

आपत्तिजनक पोस्ट न डालें

* पुलिस आयुक्त रेड्डी के आदेश
अमरावती/दि.15– अमरावती लोकसभा चुनाव जारी रहते हुए सोशल मीडिया पर विविध पोस्ट अपलोड करते हुए प्रचार की आड में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किया जा रहा है. जिसके चलते शनिवार को पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने सूचना जारी कर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल न करने का आवाहन किया है. अन्यथा संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने बताया कि, सोशल मीडिया की गतिविधि पर साइबर सेल पुलिस की नजर बनी हुई है. फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम पर कई लोग प्रचार की आड में एक-दूसरे के प्रति खुन्नस निकालते है. जबकि शहर में विविध त्यौहार रहने से शांति बनाये रखने के लिए आपत्तिजनक पोस्ट वायरल न करें. अगर किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, तो तुरंत जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करता है, तो तुरंत साइबर सेल व पुलिस हेल्पलाइन से संपर्क कर शिकायत करने का आवाहन पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने किया है.

Related Articles

Back to top button