
* जरूरी निर्देश जारी किए
चांदूर बाजार/दि.5– रामनवमी व भारतरत्न डॉ बाबा साहेब आंबेडकर जयंती को देखते हुए स्थानीय पुलिस स्टेशन में शांतता बैठक का आयोजन किया गया था. इस समय थानेदार संतोष ताले ने बैठक को संबोधित करते हुए उचित मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा की आगामी त्योहारों हेतु हर किसी पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. त्योहारों को कानूनी दायरे में मनाने के उन्होंने निर्देश जारी किए.
थानेदार ताले ने कहा की, डीजे बजाने पर आवाज की कानूनी मर्यादा रखना जरूरी है. साथ ही जो गाने पूरी तरह बैन किए गए है उसे बजाने पर भी ठोस कारवाई डीजे मालिक के साथ साथ अन्य संबंधितों पर भी होगी. रैली या कार्यक्रम कि इजाजत लेना जरूरी रहेगा. जो मार्ग या स्थान प्रशासन तय करेंगे वही मान्य होगा. इसी तरह उन्होंने कहा की, चांदूर बाजार शहर में कुछ ही समय से वह मौजूद है लेकिन यहां के नागरिकों का उचित सहयोग हमेशा मिला है, शहर बिना कारण ही बदनाम है जबकि यहां के हर समुदाय के नागरिक सुलझे हुए है. महीना भर रमजान का महीना और ईद शांतिपूर्वक रूप से संपन्न हुई. इसमें शहर के नागरिकों ही भरपूर सहयोग है. आगामी त्योहार भी शांतिपूर्वक रहे इसके लिए हर शहरी की जिम्मेदारी लेना चाहिए. इसके अलावा अगर कोई गैर कानूनी कार्य करता है तो ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन का चाबुक जरूर चलेगा और किसी भी समाज की भावनाओं को किसी प्रकार से ठेस पहुंचाने वाले मामले को जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ठोस कानूनी कारवाई की जायेगी.
बैठक में थानेदार संतोष ताले के साथ साथ पूर्व नगराध्यक्ष हाजी अब्दुल रहमान, पत्रकार राजाभाऊ देशमुख, मदन भाटे, माजिद इकबाल, शरद केदार, खुफिया विभाग के पंकज यावले सहित शांततता समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे. संचालन ग्रेड पीएसआई विनोद इंगले द्वारा किया गया.