शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की रही पैनी नजर
106 पुलिस अधिकारियों सहित 2100 पुलिस कर्मियों की रही तैनाती
* 83 स्थानों पर लगाई गई फिक्स प्वॉईंट ड्यूटी, रात से ही पेट्रोलिंग भी हुई थी शुरु
अमरावती /दि.22– अयोध्या में राममंदिर लोकार्पण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर अमरावती शहर में सार्वजनिक स्तर पर होने वाले विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के मद्देनजर शहर में कानून व व्यवस्था बनाए रखने हेतु अमरावती शहर पुलिस द्वारा तगडा बंदोबस्त लगाया गया था. जिसके तहत 106 पुलिस अधिकारियों सहित 2100 पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया. जिनके द्वारा शहर के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही थी.
आज 22 जनवरी को अमरावती शहर के विभिन्न मंदिरों में होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों तथा कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर आयोजित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों तथा इन सभी आयोजनों में उमडने वाली नागरिकों की भारी भीड को ध्यान में रखते हुए अमरावती शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्वारा शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने हेतु व्यापारिक स्तर पर नियोजन किया गया था. जिसके तहत एक पुलिस दल 3 सहायक पुलिस आयुक्त 28 पुलिस निरीक्षक तथा 74 सहायक पुलिस निरीक्षक व पुलिस उपनिरीक्षक के साथ 15,025 पुलिस कर्मचारी, 600 होमगार्ड को बंदोबस्त में तैनात किया गया. साथ ही एसआरपीएफ की एक कंपनी सहित 6 स्ट्राइकिंग फोर्स को भी बंदोबस्त में लगाया गया.
शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने इस बंदोबस्त के तहत शहर में 83 स्थानों पर फिक्स प्वॉईंट ड्यूटी लगवाई थी, जहां पर सभी आने-जाने वाले लोगों एवं वाहनों पर कडी नजर रखी जा रही थी. इसके अलावा 15 पेट्रोलिंग पथक तैनात किये गये थे. जिनके द्वारा बीती रात से ही शहर के सभी इलाकों में पेट्रोलिंग शुरु कर दी गई थी.