पुलिस की जिन्दगी तनावपूर्ण, स्वास्थ्य पर ध्यान जरूरी
रेजिंग डे अंतर्गत आरोग्य शिविर
* सांसद वानखडे का प्रतिपादन
अमरावती/ दि. 6-जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने कहा कि पुलिस कर्मियों की ड्यूटी बडी महत्वपूर्ण है. समाज और क्षेत्र की सुरक्षा उन पर निर्भर है. ऐसे में उनका जीवन तनावपूर्ण रहनेे की संभावना है. जिससे उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच और उचित उपचार जरूरी है. वानखडे ने यह बात आज पुलिस कवायत मैदान पर रेजिंग डे समारोह अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए कही.
इस समय विधायक सुलभा खोडके, सीपी नवीनचंद्र रेड्डी और पुलिस अधिकारी मौजूद थे. विधायक खोडके ने भी कहा कि सुरक्षा का जिम्मा जिन पुलिस कर्मियों पर है, उनका समय-समय पर स्वास्थ्य जांच और उचित उपचार आवश्यक है. उन्होंने आज के स्वास्थ्य शिविर आयोजन की सराहना की. यह भी कहा कि पुलिस कर्मियों के परिवारों का जिम्मा भी महकमा पर है.
सैकडों पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच इस समय की गई. रेडियंट अस्पताल, विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल मोरके अस्पताल, डेंटल कॉलेज, सुयश, पारश्री और अन्य अस्पतालों के चिकित्सकों ने इस समय पुलिस कर्मियों व परिजनों की स्वास्थ्य जांच कर उचित सलाह दी. इन चिकित्सकों में डॉ. दिनेश हिवराले, डॉ. परिक्षित ठाकरे, डॉ. दिनेश वाघाडे, डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. सागर इंगले, डॉ. कौस्तुभ सारडा, डॉ. नीरज राघानी, डॉ. अनुराधा काकाणी, डॉ. आनंद काकाणी, डॉ. नितिन राठी, डॉ. ऋषिकेश सावदेकर, डॉ. रवीन्द्र कोबे, डॉ. योेगेश झंवर, डॉ. प्रणीत काकाणी, डॉ. भैसने, डॉ. अभिजीत देशमुख, डॉ. मनाली कुबडे, डॉ. स्वप्निल शिरभाते और अन्य की उपस्थिति रही. पुलिस कर्मियों के विविध टेस्ट भी करवाए गये. जिसकी रिपोर्ट शीघ्र मिलेगी. आगे परामर्श के अनुसार चिकित्सा होगी.