लोणी के पास पुलिस पर लूटपाट

अमरावती /दि.1– दुपहिया सवार पति से मारपीट कर उसकी पत्नी के गले से दो ग्राम की सोने की चैन लूटे जाने की घटना लोणी गांव के पुल के पास घटित हुई. इस प्रकरण में लोणी पुलिस ने सिद्धार्थ शालिकराव मस्के (32) की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ मस्के रविवार की रात अमरावती से धानोरा फशी दुपहिया पर सवार होकर जा रहा था. रात 11 बजे के पास पुल के नीचे से जा रहा था. तब अज्ञात लूटेरे ने उनकी दुपहिया के सामने अपनी मोटर साइकिल खडी की और सिद्धार्थ को रुकने कहा. लूटेरे ने ईट से उसके सिर पर मारपीट की. सिद्धार्थ की पत्नी बचाव के लिए गई, तब लूटेेरे ने उसके गले से 16 हजार रुपए मूल्य की दो ग्राम की सोने की चेन झपट ली और दुपहिया लेकर भाग गया. महिला के चिखने पर परिसर के कुछ नागरिक घटनास्थल की तरफ दौड पडे. लेकिन तब तक लूटेरा वहां से भाग गया था. पश्चात कुछ नागरिकों ने सिद्धार्थ मस्के को लोणी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.