अमरावती/ दि. 26– पुलिस विभाग में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले पुलिस अधिकारियों को पुलिस मेडल व राष्ट्रपति पदक दिया जाता है. इस वर्ष डीजीपी लक्ष्मी शुक्ला ने राज्य के 800 अधिकारी, कर्मचारियों की सूची जारी की, जिसमें एसीपी शिवाजी बचाटे व ग्रामीण एलसीबी के पीआय किरण वानखडे को पुलिस मेडल देने की घोषणा की गई.
राज्य की पुलिस महासंचालक लक्ष्मी शुक्ला द्बारा जारी की गई सूची में अमरावती ग्रामीण के पुलिस निरीक्षक हेमंत ठाकरे, अकोला के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके, अमरावती बलगट क्रमांक 9 के पीएसआय आर. एस. हेंगाडे, के.एच.नागपुरे, अमरावती शहर के एएसआय संजय गुरमाले, एएसआय अशोक पिंपलकर, ग्रामीण के प्रमोद किटे, राजेश कालकर, शहर के नरेंद्र बुरंगे, अयूब खां सदूर रहेमान खां, चंद्रकांत जनबंधु, प्रवीण बुंदिले, नितिन आखरे, नंदकिशोर अंबुलकर अशोक वाटाणे, मनीष गहाणकर, अभयकुमार वाघ के नामों की घोषणा की गई. इन अधिकारी -कर्मचारियों द्बारा पुलिस विभाग में किए गए उल्लेखनीय व प्रशंसनीय कार्य के चलते उन्हें इस सर्वोत्कृष्ट सम्मान से नवाजा गया. सभी को डीजीपी शुक्ला ने शुभकामनाएं भी दी.