अमरावतीमहाराष्ट्र

अंजनगांव सुर्जी बस स्टैंड पर पुलिस ने की आतंकी हमले की मॉकड्रील

अमरावती/दि.29– संवेदनशील क्षेत्र माने जाते अंजनगांव सुर्जी शहर के बस स्टैंड पर विगत 25 जनवरी को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के मार्गदर्शन में आतंकी वारदात व हमले की मॉकड्रील की गई. इस समय ग्रामीण पुलिस विभाग के अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम साली ने खुद अंजनगांव सुर्जी बस स्टैंड को भेंट दी और वहां पर चल रहे प्रात्याक्षिक का अवलोकन किया.
इस मॉकड्रील के तहत अंजनगांव सुर्जी बस स्टैंड मेें 4 आंतकियों द्वारा घुसकर बस स्टैंड के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित कुछ यात्रियों को बंधक बनाये जाने की जानकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी गई. पश्चात नियंत्रण कक्ष ने इस जानकारी से ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद को अवगत कराते हुए इसकी सूचना आतंकवाद विरोधी दल, दंगा विरोधी दल, आरसीपी, जिला विशेष शाखा, बम निरोधक दल, डॉग स्क्वॉड, फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट के दल सहित पथ्रोट, रहिमापुर, अंजनगांव सुर्जी, दर्यापुर तथा अग्निशमन विभाग अंजनगांव, उपजिला अस्पताल अंजनगांव को देकर घटनास्थल पर बुलाया, घटनास्थल पर इस दल ने तत्काल पहुंचकर बस स्टैंड परिसर को खाली किया और अंजनगांव तथा अन्य थानों का बंदोबस्त चारों तरफ तैनात किया. आतंकवादियों व्दारा कैद रखे गए अधिकारी, कर्मचारी और यात्रियों को छोडने के लिए 10 लाख रुपए की मांग की गई. बस स्टैंड के लोगों को छोडने का अनुरोध करने के बावजूद आतंकवादी कुछ सुनने तैयार न रहने पर जिला पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक को इस बाबत जानकारी देकर उनके मार्गदर्शन में कमांडो दल के 7 जवान, दंगाविरोधी दल के सशस्त्र 27 जवान ने बस स्टैंड का घेराव कर हथियारों के साथ तीन आतंकवादियों को दबोचकर अंजनगांव सुर्जी पुलिस के कब्जे में दिया. पश्चात बम खोज दल व डॉग स्क्वॉड की सहायता से बस स्टैंड परिसर की जांच की गई. फारेंसिक दल व्दारा भी घटनास्थल का जायजा कर जांच की गई. इस अवसर पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. पश्चात पुलिस की यह मॉकड्रील रहने का पता चलने पर सभी ने राहत की सांस ली.

Related Articles

Back to top button