अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दुपहिया वाहन चोर को पुलिस ने दबोचा

चोरी की चार मोटर साइकिल जब्त

* क्राईम ब्रांच युनिट-2 की कार्रवाई
अमरावती/दि. 13 – क्राईम ब्रांच युनिट-2 के दल ने भातकुली तहसील के अनकवाडी निवासी नरेश समाधान भांगे (43) नामक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के चार वाहन जब्त किए है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने पुलिस रिकॉर्ड पर रहे वाहन चोर और सेंधमारों पर नजर रख कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. इस जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच युनिट-2 के निरीक्षक बाबाराव अवचार के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक महेश इंगोले, योगेश इंगले, उपनिरीक्षक संजय वानखडे, जवान बबलू येवतीकर, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, आस्तिक देशमुख, मंगेश शिंदे, नईम बेग, चेतन कराडे, राजीक रायलीवाले, योगेश पवार, संदीप खंडारी और चेतन शर्मा का दल पुलिस रिकॉर्ड के आरोपियों की चेकिंग करता हुआ पेट्रोलिंग कर रहा था तब मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने गांधी चौक परिसर से नरेश भांगे को संदिग्ध अवस्था में दुपहिया वाहन पर घूमते हुए पकड लिया. इस आरोपी से पुलिस ने जब पूछताछ की तब उसने 10 से 12 दिन पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल से दुपहिया चुराने की कबूली दी. साथ ही तीन और वाहन चोरी की जानकारी दी. क्राईम ब्रांच के दल ने 1 लाख 40 हजार रुपए मूल्य की चार मोटर साइकिल जब्त कर आरोपी को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है.

Back to top button