
अमरावती/दि.19– राजापेठ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायण नगर निवासी कुणाल सुधीर गुप्ता की गत वर्ष चोरी हुई दुपहिया को बरामद करने में राजापेठ पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने वाहन चोरी के इस प्रकरण में गाडगे नगर में रहने वाले कुणाल सतीश आत्राम (22) नामक युवक को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक कुणाल गुप्ता ने वर्ष 2015 में अपनी मां वर्षा गुप्ता के नाम एमएच-27/बीएल-5626 क्रमांक की एक्टीवा मोपेड गाडी ली थी. घटना वाले दिन हमेशा की तरह उसने अपनी दुपहिया घर के कम्पाउंड के सामने खडी की और रात को सो गये थे. दूसरे दिन नींद से जागे, तब उन्हें अपनी गाडी दिखाई नहीं दी. शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज किया था. राजापेठ पुलिस का दल पेट्रोलिंग कर रहा था, तब पुलिस को जानकारी मिली कि, एक संदिग्ध युवक बिना नंबर की दुपहिया एक्टीवा लेकर गद्रे चौक में वाहन बेचने की इरादे से घूम रहा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने गद्रे चौक पहुंचकर कुणाल सतीश आत्राम को कब्जे में लेकर पूछताछ की, तब उसने यह वाहन 27 जुलाई 2024 की रात लक्ष्मीनगर से चुराने की कबूली दी. पुलिस ने वाहन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई सहायक पुलिसआयुक्त जयदत्त भंवर के मार्गदर्शन में थानेदार पुनित कुलट के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मिलिंद हिवरे, सागर सरदार, पवन तिवारी, दिनेश भिसे, पंकज गाठे, सूरज मेश्राम, संजय कडू व चालक नीलेश पोकले ने की.