अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस नाईक मनोज मोकले का विदेश मंत्रालय में चयन

सीपी डॉ. आरती सिंह ने किया सत्कार

अमरावती/दि.१३-पुलिस आयुक्तालय में कार्यरत रहनेवाले पुलिस नाईक मनोज मोकले की भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से विदेश कर्तव्य के लिए नियुक्ति की गई है. जिसके चलते सोमवार को सीपी डॉ. आरती सिंह के हाथों उनका सत्कार कर निकट भविष्य की शुभकामनाएं दी गई.
पुलिस नाईक मनोज मोकले इससे पूर्व विशेष शाखा, बडनेरा पुलिस थाना, आतंकवाद विरोधी दस्ता मुंबई में सेवाएं दे चुके है. इस नियुक्ति से पूर्व वे अमरावती के एंटी सेल में कार्यरत थे. सत्कार समारोह में पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के अलावा विशेष शाखा के अधिकारी, कर्मचारी, एंटी सेल व नक्सल टीम के पुलिस कर्मचारी मौजूद थे.

Back to top button