प्रतिनिधि/ दि.२२
अंजनगांव सुर्जी– युवक ने मुंह पर मास्क नहीं लगाया इस बात पर हुए विवाद में अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक व एक पुलिस कर्मचारी को पीटने की सनसनीखेज घटना सामने आयी. इस मामले में नागरिकों की भीड पुलिस थाने में जा धमकी. इस खबर से शहरभर में खलबली मच गई. मिली जानकारी के अनुसार अंजनगांव सुर्जी में पेट्रोलिंग कर रहे राजेश जावरे व कुछ पुलिस कर्मचारी आलम चौक से जा रहे थे. इस समय एक युवक के मुंह पर मास्क बंधा हुआ नहीं दिखाई दिया तब पुलिस उपनिरीक्षक ने उस युवक को मास्क न लगाने पर फटकार लगाई. तब युवक ने पुलिस उपनिरीक्षक की कॉलर पकड ली. इतना ही नहीं तो हाथ की लाठी छिनकर उपनिरीक्षक को धक्कामुक्की करते हुए पीटा और गालियां दी. उसके साथ ही राहुल नामक पुलिस कर्मचारी को भी पीटा. सरकारी काम में बाधा निर्माण की इसी तरह उसके साथ रहने वाले एक युवक ने पुलिस को देख लेने की धमकी दी. पुलिस के साथ हुज्जत की. ऐसी शिकायत पुलिस उपनिरीक्षक राजेश जावरे ने अंजनगांव पुलिस थाने में दी. इस शिकायत के आधार पर परवेज खान जावेद खान (२१) व शहजाद खान रसुल खान (३५) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, ऐसा पुलिस ने बताया. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की काफी भीड पुलिस थाने में जमा हो गई. पुलिस ने जैसे तैसे लोगों को वहां से खदेडा. जिससे शहर व प्रशासन में खलबली मच गई थी.