प्रशंसनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व जवान सम्मानित

अमरावती – पुलिस आयुक्तालय परीक्षेत्र में हाल ही में रमजान ईद, रामनवमी, हनुमान जयंती, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के अवसर पर शहर में शांति व सुव्यवस्था कायम रही. सभी त्यौहार व उत्सव के अवसर पर 10 थाना क्षेत्र में पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात रहा. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में सभी त्यौहार व उत्सव शांतिपूर्वक संपन्न हुए. पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने के लिए प्रशंसनीय कार्य किया गया. इस निमित्त पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक आयुक्त अरुण पाटिल, सहायक आयुक्त कैलास पुंडकर का सत्कार किया. इसके अलावा शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भी प्रशंसनीय कार्य करने पर उनका भी सत्कार किया गया. शहर के विभिन्न अपराधिक प्रकरणों का पर्दाफाश करने तथा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर पुलिस आयुक्त के हाथों इन सभी अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इनमें अपराध शाखा यूनिट-1 के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव की टीम, अपराध शाखा यूनिट-2 के पुलिस निरीक्षक बाबाराव अवचार की टीम, नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हनुमंत उरलागोंडावार की टीम, बडनेरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील चव्हाण की टीम, राजापेठ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पुनित कुलट की टीम, स्पेशल स्क्वॉड के पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले की टीम, यातायात विभाग के दोनों पुलिस निरीक्षक व आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक व टीम, कोतवाली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कोटनाके की टीम, खोलापुरी गेट वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गौतम पाथरे व टीम, फ्रेजरपुरा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक करे व उनकी टीम तथा पुलिस आयुक्तालय में प्रशंसनीय कार्य करने वाले कर्मचारी व होमगार्ड का समावेश है.