अमरावती

थानेदार व पुलिस कर्मचारियों के होगे तबादले

पुलिस आयुक्त ने मांगी सभी की सूची

  •  कई वर्षोंं से एक ही जगह कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी होंगे इधर से उधर

  • शहर में बढते अपराध को रोकने हेतू एक्शन प्लॉन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – शहर में लगातार बढ रहे अपराधों की संख्या को देखते हुए जायजा लेकर नई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती qसह ने ए्नशन प्लॉन बनाना शुरु कर दिया है. एक ही जगह पर पिछले कई वर्षों से पिछले कई वर्षाें से काम करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की सूची बुलाई है. अब जल्द ही उन पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के तबादले कर इधर से उधर किया जाएगा. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती qसह ने एक्टीव रहने वाले थानेदारों की जानकारी संबंधित विभाग से मंगवा ली है. राजापेठ, गाडगे नगर, फे्रजरपुरा, नागपुरी गेट और बडनेरा थाने एक्टीव होने की फाइल उनके पास पहुंची है. इन पुलिस थाना क्षेत्रों में सबसे ज्यादा अपराधिक घटनाएं उजागर होती है और उन्हीं पुलिस थाने का दायरा भी अधिक है. संवेदनशील क्षेत्र भी इन्हीं पांच पुलिस थाना क्षेत्रों में है. इन पांच पुलिस थानों में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कार्यरत है. जिससे इन थानेदारों के तबादलें होने की संभावना कम दिखाई दे रही है. उल्लेखनीय है कि जब भी कोई नए पुलिस आयुक्त अपनी जिम्मेदारी संभालते है, वे सबसे पहले थानेदारों के तबादले कर फिर से अपनी नई टीम तैयार करते है. इसके बाद अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जाती है. बीते कई वर्षोंे से एक ही पुलिस थाने में कार्यरत थानेदारों के तबादले होना तय माना जा रहा है. शहर के राजापेठ, गाडगे नगर, बडनेरा, नागपुरी गेट, खोलापुरी गेट, सिटी कोतवाली, भातकुली, नांदगांव पेठ, वलगांव व फे्रजरपुरा इन पुलिस थानों में अब यह देखना है कि किस थानेदार और किस कर्मचारी का तबादला होता है. इस बात को लेकर पुलिस मुख्यालय में चर्चाएं जोरों पर शुरु है.

Related Articles

Back to top button