अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस अधिकारी धुर्वे और भोजे बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

सीपी रेड्डी और डीसीपी साली ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

* 3651 किमी अक्रॉस इंडिया सायकलिंग रेस
अमरावती/ दि.23 – पुलिस आयुक्तालय के वर्ग-2 अधिकारी देवानंद भोजे और एएसआई विजय धुर्वे वर्ड अल्ट्रा सायकलिंग व्दारा आयोजित 3651 किमी श्रीनगर-कन्याकुमारी अक्रॉस इंडिया रेस के लिए आज पूर्वान्ह रवाना हुए तो सीपी नवीनचंद्र रेड्डी और डीसीपी विक्रम साली ने उन्हें हरी झंडी दिखलाई. शुभकामनाएं दी. अमरावती मंडल से बातचीत में साइकिल रेसर भोजे ने बताया कि उन्होंने एएसआई धुर्वे के साथ टीम-2 बनाई है. उनके पास विश्व कीर्तिमान बनाने का चान्स है. इन लोगों को 3651 किमी फासला तय करने 10 दिनों का समय दिया गया है. वह इसे आठ दिनों में पूर्ण करने का लक्ष्य रखे है. यदि यह पूर्ण होता है, तो धुर्वे-भोजे के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड हो जायेगा.
* सायकलिंग एसो के पदाधिकारी
आयुक्तालय से हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में सायकलिंग एसो के पदाधिकारी सर्वश्री डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, अतुल कलमकर, लक्ष्मीकांत खंडागले, संजय मेंडसे आप्पा, तहसीलदार संतोष काकडे के साथ आयुक्तालय के अधिकारी व पुलिस अधिकारी एवं सौ. मनीषा भोजे, सौ कविता धुर्वे भी उपस्थित थी.
* 34 टीमें होगी सहभागी
देवानंद भोजे ने बताया कि, अक्रॉस इंडिया सायकलिंग रेस में विश्व की 34 टीमें भाग ले रही है. आगामी 1 मार्च को श्रीनगर से यह रेस आरंभ होगी. फौज के बडे अफसरान इस रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाएं देंगे. अपने आप में यह भारत की सबसे बडी सायकिल रेस है. जिसे अंतरराष्ट्रीय संघ की मान्यता प्राप्त है. इसमें मेडल जीतना गौरवपूर्ण होगा.
* एक वर्ष से अभ्यास
भोजे ने बताया कि, वे तो गत तीन वर्षों से नियमित सायकलिंग कर रहे है. ऐसे ही श्रीनगर-कन्याकुमारी लंबी रेस हेतु वे तथा धुर्वे गत एक वर्ष से सतत अभ्यास कर रहे है. दोनों की जोडी ने अब तक 6 बार 600 किमी की सायकलिंग पूर्ण कर ली है. नियमित अभ्यास और अपनी क्षमता आंककर भोजे ने 10 दिनों की रेस 8 दिनों में कर दिखाने का आत्मविश्वास व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि, साइकल रेस के लिए सीपी रेड्डी साहब और डीसीपी विक्रम साली साहब ने बडा हौसला बढाया है. अब वे कुछ बेहतर करने का प्रयत्न करेंगे. अपने महकमे का सीना चौडा करेंगे.

Related Articles

Back to top button