अमरावतीमुख्य समाचार

फरार व वॉन्टेड आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने खोला मोर्चा

पकड वॉरंट के 41 व वांछित के 2 आरोपी पकडे गये

* 91 को जमानती व 9 को स्टैंडिंग वॉरंट किया गया तामिल
अमरावती/दि.23- पुलिस के लिए वांछित रहने के साथ ही फरार रहनेवाले आरोपियों को पकडने के साथ-साथ अदालत द्वारा बार-बार समन्स व वॉरंट जारी किये जाने के बावजूद अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं होनेवाले आरोपियों को पकडने हेतु अमरावती शहर पुलिस ने 22 अगस्त को एक विशेष अभियान छेडा. पुलिस आयुक्त आरती सिंह की अगुआई में चलाये गये इस अभियान में कुल 26 वाँटेड आरोपियों को चेक किया गया. जिसमें से दो आरोपियों को पकडा गया.
इसके साथ ही पकड वॉरंट के 41 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 91 जमानती वॉरंट तथा 9 स्टैंडिंग वॉरंट भी तामिल किये गये. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जून ठोसरे ने बताया कि, आगामी पोला, गणेशोत्सव व गौरी पूजन जैसे पर्वों के मद्देनजर इस अभियान को और भी अधिक तीव्र किया जायेगा. गत रोज सीपी आरती सिंह के मार्गदर्शन में चलाये गये इस अभियान में सभी पुलिस उपायुक्तों, सहायक पुलिस आयुक्तों एवं थानेदारों सहित कुल 110 अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

* नागपुरी गेट पुलिस ने पकडे सर्वाधिक 14 आरोपी
इस अभियान के तहत नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्वाधिक आरोपी गिरफ्तार किये गये है. जिनमें लंबे समय से पुंलिस के लिए वांछित रहनेवाले दो आरोपियों के साथ-साथ पकड वॉरंट के 16 आरोपी गिरफ्तार किये गये. साथ ही 19 जमानती वॉरंट तथा 9 स्टैडिंग वॉरंट तामिल किये गये. यह कार्रवाई नागपुरी गेट के थानेदार पुंडलिक मेश्राम के मार्गदर्शन में बबलू येवतीकर, अशोेक वाटाणे, विक्रम देशमुख, संजय भारसाकले, आबीद शेख, मपोकां इंगोले द्वारा की गई.

* चेक बाउन्स मामले में वांछित महिला आरोपी भी धरी गई
पुलिस सुत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस अभियान के तहत हर तरह के मामलों को लेकर पुलिस की नजर में वांछित रहनेवाले तथा अदालत के सामने हाजीर होने में टालमटोल करनेवाले आरोपियों की धरपकड की गई है. जिसके तहत निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट की धारा 138 के तहत चेक बाउन्स के मामले में नामजद महिला आरोपी को पकड वॉरंट पर अमल करते हुए पकडा गया है. यह महिला विजय जाधव नामक चार्टर्ड अकाउंटंट की पत्नी बतायी गई है. जिसे 4 लाख रूपये के चेक बाउन्स मामले के तहत वर्ष 2020 में अपराध क्रमांक 4816/2020 के तहत नामजद किया गया था. पश्चात यह मामला सुनवाई हेतु अदालत के सामने पेश हुआ था. जहां पर बार-बार समन्स जारी करने के बावजूद यह महिला आरोपी उपस्थित नहीं हुई थी. ऐसे में अदालत ने इस महिला आरोपी के नाम पकड वॉरंट जारी किया था. जिस पर गत रोज शहर पुलिस द्वारा अमल किया गया. गत रोज सुबह इस महिला आरोपी को अपनी हिरासत में लेने के बाद उसे स्थानीय अदालत के सामने पेश किया गया. जहां पर बचाव पक्ष द्वारा की गई जमानत की अर्जी को स्वीकार करते हुए अदालत ने इस महिला आरोपी को जमानत पर रिहा किया.

Related Articles

Back to top button