अमरावती

पुलिस पाटीलों का 5 माह का लंबित मानधन दिया जाए

जिलाधिकारी को दिया गया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – जिले के पुलिस पाटीलों का 5 महिने का लंबित मानधन व यात्रा भत्ता दशहरा त्यौहार से पूर्व दिये जाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र राज्य पुलिस पाटील संघ की ओर से आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि जिले के पुलिस पाटीलों का बीते अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर माह का मानधन लंबित हैं. यही नहीं तो यात्रा भत्ता भी नहीं दिया गया है. यहीं नहीं तो कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना योध्दा के रुप में काम किया. वहीं इस दौर में कुछ पुलिस पाटीलों को अपनी जान भी गंवानी पडी. उन परिवारों को सरकार की ओर से 50 लाख रुपए का बीमा कवच घोषित किया गया, लेकिन बीमा कवच का लाभ भी नहीं मिल पाया है. पुलिस पाटीलों को जल्द से जल्द न्याय देने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय तुषार भडांगे, राहुल बावनेर, मो.इसा.बीन सईद, वैशाली नागे, विनायक काकड, दिलीप पोटोडे, सुखलाल, पंकज वानखडे, भुजंग गावंडे, मंदा थोरात, रुपेश कोहले, राजेश राउत आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button