अमरावतीमहाराष्ट्र

पुलिस पाटिल निकला रेत तस्कर

घर के प्रांगण में मिली अवैध रेती

दर्यापुर /दि.15– गांव की कानून सुव्यवस्था अबादित रखने, अवैध व्यवसाय अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ग्रामवासी व पुलिस प्रशासन की कडी रहे तहसील के पेठइतबारपुर के पुलिस पाटिल अरुण संभाजी शिंदे के घर से 60 ब्रास अवैध रेती बरामद हुई है. करीबन 35 से 40 हजार रुपए मूल्य की यह रेती है.
पुलिस पाटिल के घरके प्रांगण मेें इस अवैध रेती का पंचनामा कर पटवारी विश्वनाथ गोंडाणे व मंडल अधिकारी राजेश मिरगे ने जब्तीनामा किया. पुलिस पाटिल को तहसील कार्यालय से नोटीस दी गई है. 20 फरवरी को तहसीलदार के कक्ष में सुनवाई होने वाली है. मंडल अधिकारी के जब्तीनामे में पुरानी मिट्टी मिश्रीत रेती रहने की बात कही गई है. प्रत्यक्ष में जायजा करने पर वह रेती अच्छी है. मिट्टी मिश्रीत नहीं है. मंडलल अधिकारी यह पुलिस पाटिल को बचाने का प्रयास कर रहे है क्या, ऐसा प्रश्न उपस्थित हो रहा है.

Back to top button