पुलिस चौकियों में भी 24 बाय 7 रहती है पुलिस कर्मियों की तैनाती
रात बे रात भी मिलती है पुलिस की सहायता
अमरावती/दि.20– शहर सहित जिले में किसी भी स्थान पर आम नागरिकों को तत्काल पुलिस की सहायता मिल सके, इस हेतु विविध पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर पुलिस चौकियां बनाई गई है. जहां पर 24 बाय 7 की तर्ज पर पुलिस कर्मचारियों की तैनाती रहती है और रात बे रात के वक्त भी इन पुलिस चौकियों के जरिए आम नागरिकों को पुलिस की सहायता प्राप्त हो सकती है. विशेष उल्लेखनीय है कि, जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 31 पुलिस थाने है और एक-एक पुलिस थाने के अंतर्गत 50 से 60 गांव आते है. कई स्थानों पर पुलिस थाने और गांव के बीच कम से कम 6 किमी और अधिक से अधिक 60 से 70 किमी की दूरी होती है. चिखलदरा व धारणी इन दो तहसीलों में दोनों पुलिस थानों और दुर्गम गांवों के बीच 60 से 70 किमी की दूरी रहने के चलते अंतिम छोर वाले गांव में रहने वाले लोगों को शिकायत दर्ज कराने हेतु पुलिस चौकी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. हाल ही में मोर्शी तहसील के रिद्धपुर में भी पुलिस चौकी कार्यान्वित की गई. वहीं इससे पहले जिले के काटकुंभ, चुरणी, सुसुर्दा, कापुसतलनी, रामतीर्थ, कोकर्डा, असदपुर, अंबाडा, जरुड, मोझरी, घुईखेड में भी पुलिस चौकियां कार्यरत है. जहां पर आने वाली शिकायतों को अपराध दर्ज करने हेतु संबंधित पुलिस थानों में भेजा जाता है.
* शहर में भी डिपो व इर्विन अस्पताल में पुलिस चौकी
अमरावती शहर के मध्यवर्ती बस स्थानक सहित इर्विनन अस्पताल परिसर में कोतवाली पुलिस स्टेशन की पुलिस चौकी है. जहां पर हवलदार सहित कांस्टेबल की 24 बाय 7 ड्यूटी रहती है.
* जिले में 11 पुलिस चौकियां
ग्रामीण पुलिस के कार्यक्षेत्र अंतर्गत कुल 11 पुलिस चौकियां है, जहां पर 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में पुलिस कर्मचारी की नियुक्ति रहती है.