अमरावती

पुलिस कर्मी ब्राह्मण ने प्रशिक्षण में प्रथम क्रमांक व गोल्ड मेडल पाया

पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने पुरस्कार देकर सत्कार किया

अमरावती/ दि.24 – फोर्स वन कमांडो ड्रिल इन्स्ट्रटर कोर्स प्रशिक्षण में अमरावती शहर क्युआरटी के पुलिस कर्मचारी राजेश ब्राह्मण ने भाग लिया. उन्होंने महाराष्ट्र में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल व प्रशस्ती पत्र पाया. उनके उत्कृष्ठ कार्य को देखते हुए पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने आज उन्हें पुरस्कार देकर सत्कार करते हुए अभिनंदन किया.
विगत 31 जनवरी से 21 मई के बीच राज्य आरक्षित पुलिस बल गुट क्रमांक 1 पुणे में फोर्स वन कमांडो ड्रिल इन्स्ट्रटर कोर्स प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. इस कोर्स के लिए पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने क्युआरटी पथक के पुलिस अमलदार राजेश गुलाबसिंग ब्राह्मण (ब.नं. 1161) को नियुक्त कर कोर्स के लिए रवाना किया. ब्राह्मण ने 16 हफ्ते की समयावधि में बडी कुशलता के साथ प्रशिक्षण पूरा किया. इस दोैरान 10, 20, 30 किलोमीटर इस स्पीड मार्च में संपूर्ण महाराष्ट्र में प्रथम क्रमांक प्राप्त किया. राजेश ब्राह्मण ने प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल व प्रशस्तीपत्र प्राप्त किया. इसपर आज उन्हें प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

Back to top button