अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस कर्मचारी पतसंस्था के चुनाव 13 को

संचालक मंंडल के 12 सदस्यों के लिए 1295 कर्मचारी करेंगे मतदान

* सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक मतदान के बाद शाम 5 बजे से मतगणना
अमरावती/दि.9- अमरावती शहर पुलिस आयुक्त कर्मचारी सहकारी पतसंस्था के आगामी 13 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं. इस पतसंस्था के 12 सदस्यों वाले संचालक मंडल के लिए पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र के कुल 1295 कर्मचारी मतदान करेंगे. 13 नवंबर को सुबह 8 से दोपहर 4 बजे मतदान के बाद उसी दिन शाम 5 बजे मतगणना की शुरुआत होगी.
अमरावती पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र के कर्मचारियों के लिए 20 वर्ष पूर्व पुलिस आयुक्त कर्मचारी सहकारी पतसंस्था मर्यादित का गठन किया गया था. इस पतसंस्था पर पुलिस आयुक्त अध्यक्ष रहते हैं. इसके अलावा संचालक मंडल में 12 सदस्य रहते हैं. इन 12 सदस्यों के लिए चुनाव होते हैं. इन संचालक मंडल का कार्यकाल वैसे 5 वर्ष का रहता हैं. वर्ष 2002 के बाद वर्ष 2009 में संचालक मंडल की इन 12 सदस्यों के चुनाव हुए थे. उसके बाद संचालक मंडल के सदस्यों का निर्विरोध चयन होता आया हैं. लेकिन इस वर्ष 12 सदस्यों के लिए यह चुनाव होने जा रहे हैं. इस चुनाव में पुलिस कर्मचारियों के चार पैनल चुनावी मैदान मेें हैं. इनमें संत गाडगेबाबा पैनल, परिवर्तन पैनल, पुलिस एकता पैनल और विकास पैनल का समावेश हैं. प्रत्येक पैनल में 12 उम्मीदवार मैदान में है, चारों पैनल की तरफ से जोरदार प्रचार चल रहा हैं. कुल 1295 कर्मचारी 13 नवंबर को पुलिस मुख्यालय की पुलिस पब्लिक स्कूल में सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक मतदान करेंगे. मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उसी दिन शाम 5 बजे मतगणना होगी. इस चुनाव पर सभी पुलिस कर्मचारियों का ध्यान केंद्रीत हैं.

अब तक संत गाडगेबाबा पैनल का रहा हैं कब्जा
पुलिस आयुक्त कर्मचारी सहकारी पतसंस्था मर्यादित पर अब तक संत गाडगे बाबा पैनल का ही कब्जा रहा हैं. संत गाडगेबाबा पैनल सदस्यों के विराजमान रहते पतसंस्था में कुल 1200 सभासदों को 16 करोड 69 लाख 51 हजार 500 रुपए का कर्ज वितरित किया हैं. अन्य बैंको की तुलना में यह इस पतसंस्था से कर्मचारियों को 8 प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज वितरित किया जाता हैं. अब तक कर्ज वितरण की मर्यादा 5 लाख रुपए थी उसे बढाकर 7 लाख रुपए कर दी गई हैं. सभासद के परिवार के किसी भी सदस्य का निधन होने पर अंतविधि के लिए उन्हें इस संस्था की तरफ से 11 हजार रुपए सहायता दी जाती हैं.

Related Articles

Back to top button