अमरावती

राजापेठ थाने के पुलिस कर्मी ने दिखाई दिलेरी

आत्महत्या का प्रयास करनेवाली महिला को बचाया

अमरावती/दि.20– आज दोपहर 12 बजे के लगभग स्थानीय कुथे बसस्टॉप के पास भोंगाले कॉम्प्लेक्स के बगल में स्थित अंबा नाले की पुलिया से एक अज्ञात महिला ने आत्महत्या का इरादा करते हुए पूल से 20 फीट नीचे पानी में छलांग लगा दी थी. यह देखते ही परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे राजापेठ थाने के बीट मार्शल पोकां प्रमोद सायरे ने दिलेरी दिखाते हुए नाले के पानी में छलांग लगाकर उक्त महिला को पानी से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. पश्चात मामले की जानकारी राजापेठ पुलिस सहित डायल 112 को भी दी गई. पता चला है कि उक्त महिला अमरावती में रहनेवाले अपने किसी रिश्तेदार के यहां रहती है और पारिवारिक परेशानी से तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था. मामले की जांच चल रही है.

Back to top button