न्यायाधीश के बंगले पर तैनात पुलिस कर्मी की मौत

तडके पडा था दिल का दौरा

अमरावती/ दि. 18-न्यायाधीश के बंगले पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कर्मचारी को तडके दिल का दौरा पडा. उन्हें तत्काल जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने संजय वरखेडे को मृत घोषित किया.
संजय रामदास वरखेडे (54, तपोवन, ब.नं. 1404)यह दिल का दौरा पडने के कारण मृत हुए पुलिस कर्मचारी का नाम है. जानकारी के अनुसार कांतानगर स्थित प्रधान जिला व सत्र न्यायमूर्ति के सरकारी बंगले पर रातपाली की ड्यूटी कर रहे थे. तडके अचानक उनके सीने में दर्द उठने लगा. उनके साथियों ने तत्काल उन्हें जिला सामान्य अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने इलाज शुरू किया. मगर किसी तरह का प्रतिसाद नहीं मिला. जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित किया. इसके बाद दोपहर संजय वरखेेडे के पार्थिव को पुलिस कवायत मैदान में सलामी दी गई. इस समय पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी समेत पुलिस दल के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

 

Back to top button