अमरावती

विवाह का प्रलोभन देकर पुलिस कर्मी ने किया बलात्कार

प्लॉट खरीदने के नाम पर युवती से लिये 1 लाख रुपए, दिया धोखा

अमरावती दि.25 – चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम सेमाडोह गडगा मालुर में एक 26 वर्षीय युवती को विवाह का प्रलोभन देकर एक पुलिस कर्मचारी ने जोरजबर्दस्ती शरीर संबंध स्थापित किये. इतना ही नहीं तो शिकायतकर्ता युवती को प्लॉट खरीदने के नाम पर 1 लाख रुपए लेकर युवती को धोखा दिया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी गणेश कासदेकर के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
गणेश मोतीलाल कासदेकर (31, गडगा मालुर ह.मु. एसआरपीएफ कैम्प, अमरावती) यह दफा 376 (एन)(2), 506 के तहत नामजद किये गए आरोपी का नाम है. 26 वर्षीय पीडित युवती ने चिखलदरा पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार आरोपी गणेश कासदेकर ने शिकायकर्ता युवती के सरकारी निवास स्थान और आरोपी के घर में ले जाकर जबर्दस्ती शारीरिक संबंध स्थापित किये और प्लॉट खरीदने के नाम पर युवती से 1 लाख रुपए हडप लिये. उसके बाद विवाह करने से मना करते हुए मारने की धमकी दी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की.

 

Back to top button