अमरावती

पुलिस कर्मियों को दीपावली की अग्रिम राशि दी जाए

महाराष्ट्र पुलिस बॉइज एसोसिएशन का निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ११ – महाराष्ट्र पुलिस बॉइज एसोसिशन की ओर से पुलिस कर्मियों को दीपावली से पूर्व अग्रिम रकम एडवॉन्स के रुप में देने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा गया. निवेदन में बताया गया कि, पुलिस कर्मचारी दिन-रात काम करते है. इसके अलावा उन्होंने कोरोना महामारी के दौर में भी स्वयं के परिवार की परवा न करते हुए जनता की सेवा हेतु कार्य किया. इसलिए सरकार की ओर से पुलिस कर्मियों की दीपावली की अग्रिम राशि एडवॉन्स के तौर पर दी जाये. निवेदन सौंपते समय बॉइज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सदानंद खंडारे, सादिक शहा, अनिल ढोके, राजकुमार तोटे, देवेंद्र भोंडे उपस्थित थे.

Back to top button