अमरावती

उत्कृष्ठ सेवा देनेवाले पुलिस कर्मियों का किया सम्मान

सीपी डॉ. आरती सिंह ने प्रमाणपत्र प्रदान कर किया सम्मानित

अमरावती/दि.12 – पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत 2020 में बेहतरीन सेवा देनेवाले पुलिस कर्मियों को सीपी डॉ. आरतीसिंह ने प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया. जिन पुलिस कर्मियों ने अपने अधिकारियों के मार्गदर्शन में मामलों का पर्दाफाश कर कार्रवाई की थी. ऐसे दबंग पुलिस कर्मियों का सत्कार किया गया.
सोमवार की दोपहर पुलिस मुख्यालय के सभागृह में आयोजित सत्कार समारोह में पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्बारा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. जिसमें गाडगेनगर, राजापेठ थाने के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ विशेष पथक का समावेश है.
गाडगेनगर पुलिस चोरी जैसे विविध मामलों में कार्रवाई करने हेतु हमेशा तत्पर और सक्रिय रही है. हाल ही में गाडगेनगर पुलिस द्बारा बंदूक व जिंदा कारतूस जब्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया था. इस कार्रवाई को अंजाम देनेवाले गाडगेनगर के थानेदार मनीष ठाकरे, एपीआई , महेश इंगोले, गणेश तवर, नरेन्द्र ढोबले, शेखर गेडाम, जहीर शेख, सुभाष पाटिल, तुषार वाघपांजर, दिगंबर चव्हाण, रणजित गावंडे, राजेश देवीकर को सीपी डॉ. आरतीसिंह ने प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

विशेष पथक का किया सम्मान

विगत दो माह से सीपी स्कॉड द्बारा शहर में निरंतर कार्रवाई का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अब तक अनेको अवैध व्यवसाय करनेवालों का सीपी स्कॉड के विशेष पथक द्बारा पर्दाफाश किया गया. अवैध व्यवसाय करनेवाले इस कार्रवाई के चलते शहर से पलायन कर चुके है. इस विशेष पथक में कार्यरत सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज चक्रे, पुलिस कांस्टेबल सूरज, राजीक, निखिल सहित विशेष पथक के 42 अधिकारी व कर्मचारियों का सम्मानपत्र प्रदान कर सत्कार किया गया.
अपराध शाखा ने जब्त किया था गांजे का जखीरा. शहर अपराध शाखा की शहर में घट रही विविध घटनाओं पर पैनी निगाह रहती है. हाल ही में अपराध शाखा पुलिस द्बारा गांजे की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लाखों रूपये का गांजा बरामद किया था. उसी प्रकार अपराध शाखा पुलिस ने भी वाहन चोरी के मामलों का भांडाफोड करने में सफलता प्राप्त की. इस बेहतरीन कार्य के लिए पुलिस निरीक्षक कैलाश पुंडकर, राजकिरण येवले, नरेन्द्र कुमार मेंढे, जावेद अहमद, राजू अप्पा बाहेकर, सुधीर गुडवे, कोठेकर, ईजाज शहा, मदर शहा, दिनेश नांदे, का सत्कार किया गया.

कटर गैंग की व घरफोडी की गुत्थी सुलझानेवालों का सम्मान

शहर में चोरों ने जमकर आतंक मचा रखा था. इसमें कटर गैंग ने सुने घरों को निशाना बनाकर अनेको चोरियों को अंजाम दिया था. जिसकी तलाश राजापेठ पुलिस द्बारा की गई . आखिरकार राजापेठ पुलिस को कटर गैंग को दबोचने में सफलता हासिल की. जिसमें कटर गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों ने 23 घरफोडी कबूल की थी तथा उनके पास से 160 ग्राम सोना, 14 एलईडी टीवी सहित 20 लाख रूपये का माल जब्त किया गया था. इस कार्रवाई में शामिल राजापेठ पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक किशोर सूर्यवंशी, किशोर शेलके, गजानन काठेवाडे, राजेश राठोड, रंगराव जाधव, किशोर महाजन, फिरोज खान, छोटेलाल यादव, गणेश गुल्हाने, दानिश इकबाल, राहुल ढेंगेकर, अतुल समभेद, मोसीन खान, निलेश पोकले को आयुक्त डॉ. आरतीसिंह ने सम्मानपत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

Police-personnel-amravati

Related Articles

Back to top button