पुलिस कर्मी आखरे 11 फीट पानी में करेंगे योगासन
योग दिवस पर विविध योगाभ्यास करने की कर रहे तैयारी
* अब तक अपने नाम दर्ज कर चुके हैं कई रिकार्ड
अमरावती/दि.19-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को पुलिस कर्मचारी प्रवीण आखरे 11 फीट पानी के अंदर योगासन करेंगे. योग के विविध आसन करने की तैयारी में वे जुटे है. इसके लिए रोजाना घंटों तक पानी प्रशिक्षण कर रहे हैं. अमरावती पुलिस मुख्यालय में कार्यरत प्रवीण आखरे तैराकी में कई सफलताएं हासिल कर चुके है.
पिछले साल पानी में एक घंटे तक स्थिर रहते हुए उन्होंने योगासन कर दिखाया था. इसके अलावा पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत आनेवाले जलतरण केंद्र की प्रवीण आखरे देखभाल करने के साथ कई युवाओं को तैराकी का प्रशिक्षण भी देते हैं. तैराकी के जरिए अलग-अलग करतब कर पुलिस विभाग का नाम हमेशा रोशन किया है. इसी तरह 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिन के अवसर पर पहली बार 11 फिट पानी के अंदर योग के विविध आसन कर दिखाएंगे. जिसके लिए पिछले एक साल से घंटों तक कडी मेहनत कर रहे है. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने भी अनुमति दी है. शुक्रवार 21 जून को प्रवीण आखरे के इस विशेष योग को देखने की उत्सुकता सभी को है.