अमरावती

अवैध रेत के टीलों से घिरा पुलिस थाना परिसर

दो माह से रेत भरे ट्रक यातायात में निर्माण कर रहे बाधा

नांदगांव पेठ/प्रतिनिधि दि.३१ – तहसीलदार व्दारा अवैध रुप से रेत की ढुलाई कर रहे ट्रकों को पकड़कर कार्रवाई की गई है. लेकिन यह सभी ट्रक बीते अनेक दिनों से नांदगांव पेठ पुलिस थाने के सामने ही खड़े हैं. वहीं कुछ ट्रकों से रेत खाली कर पुलिस स्टेशन के ठीक सामने ही रेत के टीले लगा दिये गए हैं. जिससे पुलिस स्टेशन को रेत घाट का स्वरुप आया है.पुलिस स्टेशन के ठीक सामने रेत से भरे 8 वाहन खड़े रहने से वरुड-मोर्शी मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को आवागमन में दिक्कतें निर्माण हो रही है जिससे बड़े हादसे होने की संभावना नजर आ रही है.
बता दें कि राष्ट्रीय महामार्ग से रोजाना सैकड़ों कंटेनर से बगैर रॉयल्टी के ओवरलोड और अवैध रुप से रेती की ढुलाई होती है. पुलिस और राजस्व विभाग की आंखों में धुल झोंककर रेत तस्कर काम कर रहे हैं. रेत तस्करों पर नकेल कसने के लिए तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का जुर्माना वसुला वहीं सभी कन्टेनरों को रेत के साथ पुलिस थाने के बाहर खड़े किया. वहीं कुछ वाहनों की रेत पुलिस स्टेशन के बाहर उतारकर रेत के टीले लगा दिए गए हैं. लाखों रुपए का जुर्माना लगाने के बाद रेत ढुलाई करने वाले मालिक न्यायालय की दहलीज पर जाने की खबर है. वहीं जब तक रेत मालिक जुर्माना नहीं भरते तब तक तहसीलदार के अगले आदेश पर सभी कंटेनर पुलिस स्टेशन के ठीक सामने ही खड़े रहेंगे. जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन धारकों में यह भ्रम पैदा हो रहा है कि यहां पर पुलिस थाना है या रेती घाट? न्यायालयीन प्रक्रिया रहने से पुलिस भी इस ओर कार्रवाई के लिए तैयार नहीं है. इस ओर ध्यान देने की मांग की जा रही है. रेत से भरे कंटेनर पकड़ने की कार्रवाई तहसीलदार संतोष काकडे, मंडल अधिकारी सुनील उगले, विशाल धोटे, रुपेश फाटक, हेमंत गावंडे, अर्जुन अलोकार, पंकज वानखडे, दंदे आदि ने की.

Related Articles

Back to top button