अमरावतीफोटो

त्योैहारों को लेकर पुलिस का शक्तिप्रदर्शन

अमरावती– आगामी कुछ दिनों में अषाढी एकादशी व बकरी ईद का त्यौहार है. ऐसे में शहर में किसी भी तरह की अनहोनी घटना न होने पाये, इस दृष्टि से आज पुलिस ने शक्तिप्रदर्शन किया. हमालपुरा करण बार, बेलपुरा, सूर्यदेव चौक, राजापेठ चौक, गद्रे चौक परिसर में पुलिस व्दारा किये गए मार्च में डीसीपी विक्रम साली के मार्गदर्शन में राजापेठ के थानेदार मनिष ठाकरे के नेतृत्व में एक आरसीपी कंपनी व 30 पुलिस कर्मचारियों का समावेश था.

Back to top button