अमरावती- / दि.11 हाल ही में पुलिस आयुक्तालय के वसंत हॉल में शांतता समिति की बैठक ली गई. इस दौरान गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक सिटी सेंटर मार्केंट स्थित द ब्रांड स्टेट नामक कैफे सेंटर मेेंं पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने की कार्रवाई की उपस्थित सदस्यों ने जमकर प्रशंसा की.
इस बैठक में शांतता समिति के कुछ सदस्यों ने कहा कि, द ब्रांड स्टेट नामक कैफे सेंटर में स्कूल, महाविद्यालय के लडके, लडकियों से रुपए लेकर उन्हें कैफे सेंटर में तैयार की गई कैबीन में अश्लिल हरकत करने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाती थी. साथ ही खाद्य पदार्थ भी दिया जाता है. इसपर सेंटर के मालिक, मैनेजर व ग्राहकों पर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई का समाज में अच्छा संदेश गया है. गैर कानूनी तरीके से इस तरह व्यवसाय करने वालों में दहशत निर्माण हुई है. पुलिस ने की कार्रवाई उल्लेखनीय व प्रशंसनीय होने की बात व्यक्त की थी.
इस बीच पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने सभी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारियों को उनके पुलिस थाना क्षेत्र में चलने वाले सभी कैफे सेंटर में वक्त-वक्त पर जाकर कैफे में बैठने की व्यवस्था व्यक्तिगत तौर पर देखने, इसी तरह पुलिस थाना स्तर पर एक पथक बनाकर वक्त-वक्त पर कैफे सेंटर की जांच करने और वहां किसी तरह का गैर मामला दि खाई देता है तो, संबंधित कैफे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के स्पष्ट आदेश दिये है.