अमरावतीमुख्य समाचार

चुनाव की तैयारी में जुटी पुलिस

कई आरोपी होंगे तडीपार, एमपीडीए की कार्रवाई भी करेंगे

* पुलिस आयुक्त ने दिये आदेश, आरोपियों की सूची बनाने का काम शुरु
अमरावती/ दि.2– आगामी चुनाव में किसी तरह की बाधा निर्माण न हो, इस उद्देश्य से पुलिस आयुक्त ने आदतन आरोपियों को तडीपार करने ओैर एमपीडीए जैसी कार्रवाई करने के लिए शहर के सभी 10 पुलिस थाना अधिकारियों को उन कुख्यात बदमाशों की सूची बनाने के आदेश दिये है. पुलिस आयुक्त के आदेश मिलते ही पुलिस थाना निहाय सूची बनाने का काम युध्दस्तर पर शुरु किया गया है.
इससे पहले पुलिस आयुक्तालय के सभी 10 थाना क्षेत्र में 99 आरोपियों को तडीपार किया गया था. 6 आरोपियों के खिलाफ एमपीडीए की कार्रवाई करते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया. इतना ही नहीं तो एक कुख्यात आरोपी के खिलाफ मोक्का की भी कार्रवाई की गई है. चुनाव के दौरान आदतन आरोपी चुनाव में खडे रहने वाले प्रत्याशियों से मिलकर जनता पर संबंधित व्यक्तियों पर वोट देने के लिए दबाव बनाते है. चुनाव के समय रुपए देने, शराब वितरित करने जैेसे कामों में भी वे लिप्त होते है. अवैध तरीके से शराब बेची जाती है. अपने प्रत्याशी के लिए दूसरे प्रत्याशियों पर भी हमला किये जाने की संभावना बनी रहती है. जिससे शहर में चुनाव के वक्त किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इस बात के मद्देनजर पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने शहर के सभी 10 पुलिस थाने के संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किये है. पुलिस आयुक्त के आदेश मिलते ही पुलिस थाना निहाय नए व पुराने आदतन गुंडों के नामों की सूची बनाने का काम युध्द स्तर पर शुरु किया गया है. आरोपियों के नामों की सूची के आधार पर तडीपारी का प्रस्ताव तैयार कर थाना स्तर के एसीपी को सूची सौंपने का काम शुरु है. जल्द ही सभी पुलिस थाना क्षेत्रों की सूची तैयार होने के बाद शहर से बडे पैमाने में बदमाशों को तडीपार किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button