* पीरु और दीपक बने रघुनाथ के लिए देवदूत
अमरावती/दि.13- पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में रिस्पॉन्स टाइम 8.44 मिनट तक हो जाने का समाचार अमरावती मंडल गत दिनों दे चुका है. 112 पर कॉल करने के बाद मिनटों में पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच रहा है. ऐसा ही वाकया गत शाम हुआ. एक अधेड व्यक्ति की जान पुलिस की तत्परता से बच गई. उनका नाम रघुनाथ नारायण वानखडे (56, अंबा कॉलोनी, संतोषी माता मंदिर के पास) है. इससे पहले पुलिस का दल जूनी टाकसाल में भी जान देने पर आमादा युवक की जिंदगी बचा चुका है. उस समय पुलिस टीम 5 मिनट 46 सेकंड में मौके पर पहुंच गई थी. इस बार पुलिस दल ने घटनास्थल पहुंचने में 4 मिनट 57 सेकंड का समय लिया.
हुआ यूं कि मंगलवार शाम पुलिस के सहायता नंबर 112 पर किसी की कॉल आई. बताया गया कि सांयस्कोर शाला के पीछे किसी शख्स ने पाइजन पी लिया है. यह सुनते ही ड्यूटी पर तैनात पीरु फकीरावाला और दीपक पवार तुंरत मौके के लिए रवाना हुए. 5 मिनट के अंदर उन्होंने उस व्यक्ति को वाहन में डाला और जिला अस्पताल ले गए. अस्पताल में चिकित्सकों को उपचार में सहायता हो, इसके लिए पाइजन की बोतल भी पुलिस कर्मियों ने साथ ले ली थी. डॉक्टर्स ने तत्काल उपचार शुरु किया. अब रघुनाथ वानखडे की दशा खतरे से बाहर बताई जा रही है. उनके लिए पीरु और दीपक देवदूत बनकर आए थे.