पुलिस पब्लिक हॉकी टुर्नामेंट ने जिता हॉकी क्रिडा प्रेमियों का दिल
पुलिस आयुक्तालय अमरावती शहर रौप्य महोत्सव अवसर पर सद्भावना क्रिडा स्पर्धा का आयोजन
अमरावती/दि 1 – पुलिस आयुक्तालय अमरावती शहर के 25 वर्ष पुरे होने के अवसर पर रौप्य महोत्सव वर्ष निमित्त सद्भावना चषक क्रिडा स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके चलते गाड़गे नगर विभाग पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र नागपुरी गेट पुलिस थाना स्थित वलगांव रोड डिप्टी ग्राउंड में मंगलवार की सुबह 11 बजे पुलिस पब्लिक हॉकी टुर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस स्पर्धा में हॉकी टिम के प्रदर्शन से दर्शकों व क्रिडा प्रेमियों में काफी उत्साह देखा गया.
ंमंगलवार की सुबह को हॉकी स्पर्धा का उद्घाटन डीसीपी सागर पाटिल, अमरावती विभागीय क्रीड़ा उपसंचालक विजयकुमार संतान, एसीपी पुनम पाटिल के हाथों किया गया. इस समय नागपुरी गेट थाने के थानेदार अनिल कुरलकर, मुस्लिम हेल्पलाईन अध्यक्ष हाजी रम्मूसेठ, इरफान अथर अली, सलीम मिरावाले, काजी आहद अली,अबरार भाई, हाफिज अब्दुल रशीद, अतीक भाई, जलील खान जेके, अजहर मास्टर, रजा पठान, आसिफ पहलवान, शेख इमाम, पाशु, बाबू सादिक रज़ा सहित नागपुरी गेट थाना के कर्मचारी व परिसर के अनेक क्रीड़ा प्रेमी उपस्थित थे।
पुरे राज्य में हो इस तरह की स्पर्धा
इस वर्ष पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी की संकल्पना से शहर के अनेक मोहल्लों व थाना क्षेत्र अंतर्गत सदभावना स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. यह संकल्पना महाराष्ट्र में पहली बार किसी पुलिस विभाग की ओर से की जा रही है. जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.इस स्पर्धा में जिला क्रिडा विभाग का भी सहयोग है. यही पैटर्न अपना कर ऐसी स्पर्धा राज्य के हर शहर में होना चाहिए.इस स्पर्धा को मिल रहे प्रतिसाद का श्रेय पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को जाता है.
विजय संतान(विभागीय क्रीड़ा उपसंचालक)
शहर पुलिस आयुक्तायल की स्थापना को पुरे 25 वर्ष होने के अवसर पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी की संकल्पना से क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है.. पहलले विभागीय स्तर पर स्पर्धा का आयोजन किया गया. उसके बाद आयुक्तालय क्षेत्र के अलग अलग थाना अंतर्गत यह स्पर्धा की जा रही है.15 अगस्त को सदभावना चषक प्रदान किया जाएगा. जिसमें समाज के अनेक संगठन व घटकों का हमारे साथ सहभाग होगा. अलग अलग टीमों में सभी धर्मो के खिलाड़ी एक साथ मिल कर खेलते हुए सदभावना का संदेश देगें.