अमरावती/दि.३० – तलेगांव दशासर पुलिस ने शनिवार की दोपहर में धनोडी क्षेत्र में खेले जा रहे जुए अड्डे पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से 6 दुपहिया सहित 3 लाख 38 हजार 105 रुपयों का माल जब्त किया.
मिली जानकारी के अनुसार आगामी गणेशोत्सव, पोला त्यौहार के मद्देनजर अवैध व्यवसायों पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. जिसके तहत तलेगांव दशासर पुलिस की टीम कार्रवाई करना आरंभ किया है. तलेगांव दशासर पुलिस को खबर मिली कि धनोडी क्षेत्र में जुआ खेला जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने शनिवार की दोपहर में धनोडी गांव जाकर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान 6 जुआरियों को हिरासत में लिया. इनमें चांदूररेलवे के मांजरखेड कसबा निवासी प्रल्हाद भाले, सावंगा विठोबा निवासी दिवाकर राऊत, धामणगांव रेलवे के मनोज पुरी, धनोडी के श्रीकृष्ण शेंडे, विलास झाडे और सुपलवाडा निवासी आशीष कलस का समावेश है. इन जुआरियों के पास से ताश गड्डी, नगदी 2700 रुपए, तीन साधारण मोबाईल व 6 दुपहिया जब्त की गई. जिनमें मोटरसाइकिल नंबर एमएच-27 एडी-5101, दुपहिया नंबर एमएच-27 बीपी-3047, दुपहिया नंबर एमएच-12 ईवी-9222, होंडा शाईन नंबर एमएच-27 सीजे-0366, यूनिकार्न नंबर एमएच-27 सीडी-7027 और एक बगैर नंबर की दुपहिया का समावेश है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 3 लाख 38 हजार 105 रुपयों का माल जब्त किया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे, चांदूररेलवे के एसडीपीओ जीतेंद्र जाधव के मार्गदर्शन में थानेदार अजय आकरे के नेतृत्व में तलेगांव थाने के एएसआई वसंत राठोड, पुलिस कर्मी संजय भोपले, प्रफुल्ल वानखडे, दिलीप सावंत, शामकुमार गावंडे, गजेंद्र ठाकरे, पवन महाजन, अमर काले, बंडू मेश्राम, संदीप चव्हाण, अंकुश पाटिल, प्रदीप मस्के, स्वाति शेंडे ने की.