अमरावतीमहाराष्ट्र

धारणी के टिटंबा गांव में पुलिस का छापा

कच्ची शराब सहित हजारों लीटर केमिकल नष्ट, 3 आरोपी गिरफ्तार

धारणी/दि.26– समिपस्थ टिटंबा गांव में मोतीमाता मंदिर के पास चल रहे गावरानी शराब के अड्डे पर धारणी पुलिस के दल ने छापा मारकर तीन आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया. साथ ही महुआ से बनाई गई गावरानी शराब सहित हजारों लीटर केमिकल को नष्ट कर दिया.
बता दें कि, टिटंबा गांव स्थित मोतीमाता मंदिर क्षेत्र के आदिवासी समाज बंधुओं का पूजा स्थल है. यहां पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कल गुरुवार 25 जनवरी से यात्रा शुरु हो गई है. ऐसे में यात्रा के दौरान कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने तथा झगडे व छेडछाड जैसी अप्रीय घटनाओं को रोकने के लिए धारणी के थानेदार अशोक जाधव ने अपने दल के साथ यात्रा में अच्छा खासा बंदोबस्त लगाया. साथ ही शराब की अवैध विक्री करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरु की. जिसके तहत राजू प्यारेलाल सावलकर (50), बालाजी रिंगा जावरकर (30) व श्रीराम रामलाल मावस्कर (24) के घरों पर छापा मारकर 14 हजार रुपए मूल्य की 140 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा प्लास्टिक के एक बडे ड्रम में 1500 किलो महुआ सहित कुल 1 लाख 50 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. कच्ची शराब सहित इस पूरे साहित्य को पुलिस द्वारा नष्ट कर दिया गया. साथ ही तीनों आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत कार्रवाई की गई.

Related Articles

Back to top button