अमरावतीमुख्य समाचार

एहफाज के घर पर देर रात पुलिस का छापा

सीपी के विशेष पथक पर एहफाज ने किया था हमला

* रेती तस्करी का करता है व्यवसाय, घर से 13.40 लाख जब्त
अमरावती/ दि.13 – करीब एक माह पूर्व स्थानीय पंचवटी चौराहे पर अवैध रेती ढुलाई करने वाले ट्रक को रुकाए जाने पर एहफाज अहमद व शोएब अहमद नामक दो भाईयों ने पुलिस आयुक्त के विशेष पथक पर जानलेवा हमला किया था. जिसके बाद शोएब अहमद को तुरंत पकड लिया गया था. लेकिन एहफाज अहमद फरार होने में कामयाब रहा. ऐसे में बीती रात एहफाज अहमद के अपने घर वापिस आने की सूचना मिलने पर सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील व गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के थानेदार आसाराम चोरमले ने रात करीब 12 बजे एहफाज अहमद के घर पर छापा मारा. इस समय एहफाज अहमद तो घर पर नहीं मिला, लेकिन पुलिस व्दारा उसके घर पर करीब दो घंटे तक ली गई तलाशी के दौरान घर में 13 लाख 40 हजार रुपए की नकद रकम बरामद हुई. जिसके बारे में परिवार के लोगों व्दारा कोई समाधानकारक जवाब नहीं दिया गया. ऐसे में पुलिस ने इस रकम को जब्त करते हुए इसके बारे में आयकर विभाग को सूचित किया है. साथ ही पुलिस पथक पर हमला करने वाले एहफाज अहमद की और भी अधिक सरगर्मी से तलाश करनी शुरु कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button