अमरावतीमहाराष्ट्र

कठोरा रोड के फ्रोजन डिलाइट कैफे पर पुलिस का छापा

अपराध शाखा यूनिट-2 ने की कार्रवाई

* कुछ युवा जोडों को आपत्तिजनक स्थिति में पकडा
अमरावती/दि.21– शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा यूनिट-2 ने मुकबीरों के जरिए मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कठोरा रोड स्थित फ्रोजन डिलाइट नामक कैफे पर छापा मारा. जहां पर कैफे के भीतर बने कैबिनों में कुछ युवक युवतियां अश्लील कृत्य करते पाये गये. जिसके चलते कैफे के संचालक दीप किशोरराव चिंतोडे (28, पोटे टाउनशीप) व कैफे में काम करने वाले प्रेम संदीप थोरात (19, विलास नगर) को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ गाडगे नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर, सागर पाटिल व गणेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट-2 के पुलिस निरीक्षक बाबाराव अवचार के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले, पीएसआई संजय वानखडे तथा पुलिस कर्मी दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, मंगेश शिंदे, संग्राम भोजने, नईम बेग, चेतन कराडे, योगेश पवार, नीलेश वंजारी, सागर ठाकरे, राजीक रायलीवाले, संदीप खंडारे व वर्षा घोंगडे के पथक द्वारा की गई.

Back to top button