अमरावती

दो जगह पर खेले जा रहे जुएं पर पुलिस का छापा

9 लोगों को लिया गया हिरासत में

  • 6 हजार 840 रुपए का माल जब्त

अमरावती प्रतिनिधि/दि.19 – पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में आने वाले नागपुरी गेट व फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में जुआ खेले जाने का प्रमाण बढ गया है. जिसके चलते पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के निर्देशों पर दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने जुआरियों पर नकेल कसने शुरु किया है. शुक्रवार की देर शाम में फ्रेजरपुरा व नागपुरी गेट पुलिस ने अपने अपने क्षेत्रों में खेले जा रहे जुएं पर छापामार कार्रवाई करते हुए 9 जुआरियों को हिरासत में लेकर उनके पास से 6 हजार 840 रुपए का माल जब्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले वडाली परिहारपुर मेें शुक्रवार की रात 8 बजे के करीब जुआ खेले जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने परिहारपुरा में रहने वाले ओंकार बेनीवाले के घर पर खेले जा रहे जुएं पर छापामार कार्रवार्ई की. पुलिस ने जुआरी ओंकार बेनीवाले, राधेश्याम शेरवाने, संजय सावरकर, छोटू शेरवाने, वडाली निवासी जगदीश सवई, गजानन गुजरीवाले, किसन गभिजये को हिरासत में लेकर 52 ताश पत्तों सहित 1 हजार 110 रुपए का मामल जब्त किया गया. वहीं दूसरी कार्रवाई नागपुरी गेट पुलिस ने पठान चौक परिसर में की. यहां पर बुधवारा चौक में रहने वाले अमर बाभुलकर, पठान चौक में रहने वाले शेख तौफिक शेख रफिक को हिरासत में लिया.
पता चला है कि दोनों अपने अन्य तीन से चार दोस्तों के साथ पठान चौक में जुआ खेल रहे थे. पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान जुआ खेल रहे अन्य तीन से चार दोस्त अंधेरे का फायदा उठाते हुए गलियों से फरार हो गए. लेकिन इस समय अमर बाभुलकर और शेख तौफिक शेख रफीक पुलिस के हत्थे चढ गए. इस समय आरोपियों के पास से 52 ताश पत्ते, नगद 3 हजार 730 रुपए, एक मोबाइल सहित 5 हजार 730 रुपयों का माल जब्त किया.

Related Articles

Back to top button