अमरावती प्रतिनिधि/दि.13 – पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के नेतृत्व में बनाई गई सीपी स्पेशल स्क्वॉड की टीम ने शहर में चल रहे अवैध व्यवसायों पर कार्रवाई करना शुरु किया है. जिसके चलते अवैध व्यवसाय में लिप्त लोगों में सनसनी मची हुई हैं. सीपी स्पेशल स्क्वॉड टीम ने मंगलवार की रात भीम नगर परिसर में खेले जा रहे जुए पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान 13 जुआरियों को हिरासत में लेकर 21 हजार रुपए माल जब्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार सीपी स्पेशल स्क्वॉड की टीम पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में मंगलवार की रात गश्त लगा रही थी. इस दौरान स्पेशल स्क्वॉड की टीम को खबर मिली कि गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले भीम नगर परिसर में जुआ खेला जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने यहां पर छापामार कार्रवाई करते हुए रोहित सावले (25), चंदन गडलिंग, सुनील इंगले, अशोक सावले, सतीश तायडे, नागेश सावले, प्रभु मिसल, प्रवीण राउत, संदीप तायडे, राहुल काले, रवि पुरी को हिरासत में लिया. वहीं किशोर डकरे, प्रल्हाद सावले पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. इन जुआरियों के पास से नगद 6 हजार 310 रुपए व 3 मोबाइल सहित 21 हजार 310 रुपए का माल जब्त किया. इसके बाद जुआरियों को गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया गया.