अमरावती/दि.4 – महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित घने जंगलों के बीच सालबर्डी व झुनकारी परिसर में बडे पैमाने पर गावरानी शराब की भट्टियां चलने की जानकारी मिलते ही मोर्शी व मध्यप्रदेश पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए इन शराब अड्डों को नष्ट किया. इस कार्रवाई के तहत दो स्थानों पर छापा मारकर 200 लीटर की क्षमता वाले 50 ड्रम में भरे 10 लाख रुपए मूल्य के 10 हजार लीटर मोहा सडवा और 25 हजार रुपए मूल्य के शराब निकालने के साहित्य को नष्ट किया गया.
यह कार्रवाई अमरावती के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, मोर्शी विभाग के सहायक पुलिस अधीक्षक आसित कांबले के मार्गदर्शन तथा मोर्शी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक नितिन देशमुख के नेतृत्व में मुलताई पुलिस स्टेशन अंतर्गत मासोद पुलिस चौकी के पुलिस उपनिरीक्षक वसंत आहाके, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राजेश मालवीय, पुलिस उपनिरीक्षक शिवराज पवार व अमोल बुरकुल, सहायक पुलिस निरीक्षक संतुलाल उइके, पोकां सचिन भाकरे, छत्रपति करपत, स्वप्निल बायस्कर व चालक पोहेकां सुहास उमाले के पथक द्वारा की गई.