हिवरखेड में छापा मारकर पुलिस ने गावठी शराब जब्त की
एक गिरफ्तार, विधानसभा चुनाव निमित्त अभियान
अमरावती/दि.17– दुर्गा विसर्जन तथा विधानसभा चुनाव निमित्त मोर्शी पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के निर्देश पर हाथभट्टी शराब बिक्री करनेवालों के खिलाफ अभियान शुरु किया है. इस अभियान के तहत हिवरखेड में पुलिस ने छापा मारकर सतीश साहेबराव आहाके को गिरफ्तार कर उसके पास से 120 लीटर गावठी शराब जब्त की है.
जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर ने आगामी विधानसभा और वर्तमान में जारी दुर्गा विसर्जन निमित्त हाथभट्टी शराब सहित अवैध व्यवसायियों पर कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. इसके तहत मोर्शी के थानेदार नितिन देशमुख, के नेतृत्व में डीबी स्क्वॉड के उपनिरीक्षक अमोल गुरकुल, जवान स्वप्नील बायस्कर, छत्रपति करपते, नीलेश देशमुख, सौरभ धरमठोक के दल ने हिवरखेड निवासी सतीश आहाके के यहां छापा मारकर दो काले रंग के रबरी ट्यूब में 120 लीटर गावठी हाथभट्टी शराब जब्त की. जिसकी कीमत 12 हजार रुपए बतायी जाती है. आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.